पहली मोहब्बत.....

पहली मोहब्बत...... 



महीना कुछ यूं ही नवंबर-दिसंबर की रही होगी। आकाश साफ़ थी हल्की धूप निकल चुकी थी। हम अपने दोस्तों के साथ कॉलेज परिसर में ही बैठकर धूप का लुत्फ उठा रहे थे आज हम दोस्तों यहां वहां की बातें फेंक रहे थे तभी मेरी ध्यान कॉलेज के मेन गेट के पास जाकर टिकी ।

                     हल्के नीले रंग की स्वेटर, पीली सलवार सूट और अपने रेशमी बालों को मोड़कर आगे की तरफ  कर के कोई आ रही थी।
उसके चेहरे पर पड़ती हल्की धूप और उसके लिलार की लाल बिंदी गजब की खिल रही थी। जब वह मेरी नजदीक आई तो मेरी आंखें खुली की खुली रह गई।
 अरे! यह तो निशा है ।आज उसे इतनी सजी -सबरी देखकर मैंने भी ठान लिया था कि आज उससे जवाब लेकर ही रहूंगा।

 अब हम लोग क्लास में जा चुके थे लेकिन जैसे ही ब्रेक में मौका मिला उससे पूछ ही लिया " निशा! मैं तुमसे एक बात पूछना चाहता हूं "
" पूछो '' निशा ने कहीं।

 मैं अपनी आवाजों को दबाते हुए बोल ही रहा था कि उसने मेरी बातों को काटते हुए बोली " ठीक है !आज तुम कुछ नहीं कहोगे मैं ही बोलूंगी "
 यह सुन कर तो मेरी धड़कन जोड़ो जोर से धड़कने लगा । पूरे शरीर में बिजली सी चौंध गई। पर उसने जो कहीं आवाज सुनकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। आज तो मेरी जिंदगी का सबसे हसीन पल था, जिसका इंतजार मैं बरसों से कर रहा था वह आज सुनने को मिली थी ।
   
                उसकी नाम मेरे मुंह से अचानक निकल गए। मैंने निशा को कई बार प्रपोज कर चुका था लेकिन उसका अब तक कोई भी जवाब नहीं मिला था । वह ना तो कभी इंकार की थी और नहीं कभी हामी भरी थी।
   बस वह सिर्फ मुस्कुरा कर टाल देती थी । यही कारण था कि मेरे दोस्त मुझे हमेशा कहा करता था कि निशा भी तुम्हें प्यार करती है तभी तो वह तुम्हें इंकार नहीं करती है ।

आज उसे इतनी सजी -सबरी देखकर मैंने भी ठान लिया था कि आज उससे जवाब लेकर ही रहूंगा।

 अब हम लोग क्लास में जा चुके थे लेकिन जैसे ही ब्रेक में  मौका मिला उससे पूछ ही लिया " निशा!  मैं तुमसे एक बात पूछना चाहता हूं "
"  पूछो ''  निशा ने कहीं।
 मैं अपनी आवाजों को दबाते हुए बोल ही रहा था कि उसने मेरी बातों को काटते हुए बोली "  ठीक है !आज तुम कुछ नहीं कहोगे मैं ही बोलूंगी "
 यह सुन कर तो मेरी धड़कन जोड़ो जोर से धड़कने लगा । पूरे शरीर में बिजली सी चौंध  गई।  पर उसने  जो कहीं आवाज सुनकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। आज तो मेरी जिंदगी का सबसे हसीन पल था,  जिसका इंतजार मैं बरसों से कर रहा था वह आज सुनने को मिली थी ।  



महीना कुछ यूं ही नवंबर-दिसंबर की रही होगी। आकाश साफ़ थी हल्की धूप निकल चुकी थी। हम अपने दोस्तों के साथ कॉलेज परिसर में ही बैठकर धूप का लुत्फ उठा रहे थे आज हम दोस्तों यहां वहां की बातें फेंक रहे थे तभी मेरी ध्यान कॉलेज के मेन गेट के पास जाकर टिकी ।
                     हल्के नीले रंग की स्वेटर, पीली सलवार सूट और अपने रेशमी बालों को मोड़कर आगे की तरफ  कर के कोई आ रही थी।
 
  उसके चेहरे पर पड़ती हल्की धूप और उसके लिलार की लाल बिंदी गजब की खिल रही थी। जब वह  मेरी नजदीक आई तो मेरी आंखें खुली की खुली रह गई।
 अरे! यह तो निशा है ।
 उसकी नाम मेरे मुंह से अचानक निकल गए। मैंने निशा को कई बार प्रपोज कर चुका था लेकिन उसका अब तक कोई भी जवाब नहीं मिला था । वह ना तो कभी इंकार की थी और नहीं कभी हामी भरी थी।
   बस वह सिर्फ मुस्कुरा कर टाल देती थी । यही कारण था कि मेरे  दोस्त मुझे हमेशा कहा करता था कि  निशा भी तुम्हें प्यार करती है तभी तो वह तुम्हें इंकार नहीं करती है ।

 आज उसे इतनी सजी -सबरी देखकर मैंने भी ठान लिया था कि आज उससे जवाब लेकर ही रहूंगा।

 अब हम लोग क्लास में जा चुके थे लेकिन जैसे ही ब्रेक में  मौका मिला उससे पूछ ही लिया " निशा!  मैं तुमसे एक बात पूछना चाहता हूं "
"  पूछो ''  निशा ने कहीं।
 मैं अपनी आवाजों को दबाते हुए बोल ही रहा था कि उसने मेरी बातों को काटते हुए बोली "  ठीक है !आज तुम कुछ नहीं कहोगे मैं ही बोलूंगी "
 यह सुन कर तो मेरी धड़कन जोड़ो जोर से धड़कने लगा । पूरे शरीर में बिजली सी चौंध  गई।  पर उसने  जो कहीं आवाज सुनकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। आज तो मेरी जिंदगी का सबसे हसीन पल था,  जिसका इंतजार मैं बरसों से कर रहा था वह आज सुनने को मिली थी ।  
 वह मेरे प्यार को कबूल कर चुके थे और देखते ही देखते कुछ दिनों में हम दोनों एक दूसरे से गले में लिपट गए थे। सदियों से बंजर जमीन पर आज पहली बार प्यार की गुलाब खिल रही थी। सभी दिशाएं मोहब्बत की इस रंग में विभोर हो चुकी थी।
 अब हम लैला मजनू की तरह पूरे कॉलेज में फेमस हो चुके थे हमारे सभी दोस्त उसे  भाभी कहकर बुलाने लगे थे। इसके बाद हम दोनों कई बार साथ में घूमे मस्ती किए,  कभी इस पार्क में तो कभी उस पार्क में  ।अपनी बाइक पर लेकर उसे  जब पटना की सड़कों पर निकलते थे तो सारी लोगों की नज़र हम दोनों पर टिके रहता था  । लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब हमारी कॉलेज खत्म होने को आ रही थी। हम दोनों की अलग होने की डर खाई जा रही थी दिमाग में अलग-अलग  ,गजब - गजब के ख्याल आ रहे थे ।
           कभी सोचते हम दोनों शादी कर ले तो कभी हमें अपने परिवार के फैसले का डर सताने लगता ।
 जब हमारी कॉलेज खत्म हुई तो हम दोनों अपने अपने शहर वापस आ गए लेकिन उसकी यादों ने यहां जीना मुश्किल कर रखा था।
     कई दिनों तक कुछ करने का मन नहीं कर रहा था बस यूं ही सोचता तो कभी उदासी में उसकी तस्वीरें को निहारता रहता था।
मैं भाई-बहन में सबसे बड़ा था जिसके कारण पढ़ाई के बाद जिम्मेवारियां बनती है कि मैं जल्द से जल्द जॉब कर लो . 
मैंने भी अपने फर्ज निभाने हेतु सब कुछ धीरे-धीरे भूलने की कोशिश करना शुरू कर दिया। इसी बीच मुझे एक अच्छे कंपनी की जॉब ऑफर हुई। इतने दिनों में निशा मुझे भूल गई होगी इस तरह का ख्याल मन में बहुत बार आया । लेकिन मैं यही सोचता था जब मैं उसे भूल नहीं पाई तो वह मुझे कैसे भूल गई होगी।
 दिल तो चाहता था सब कुछ भूल कर उसके पास चले जाऊँ लेकिन जिम्मेवारियां मुझे मजबूती से जकड़ा हुआ था।
 मैं आधे मन से जॉब के लिए इंटरव्यू देने चला गया। मुझे इस जॉब में कोई इंटरेस्ट नहीं था मगर फिर भी उस जॉब के लिए चला गया। जैसे नदियों का पानी बिना सोचे समझे समुद्र की तरफ चला जाता है ठीक मैं भी उसी तरह बिना सोचे समझे चला जा रहा था।
 अब मैं इंटरव्यू के लिए ऑफिस पहुंच चुका था । ऑफिस में कई सारे लोग इंटरव्यू के लिए बैठे थे। मैं भी अपनी बारी का इंतजार करने लगा। वह वहां भी निशा की यादें खाई जा रही थी और एक अलग तरह की तनहाई मारी जा रही थी। जिस तरह सूरज के डूब जाने के बाद सूरजमुखी के फूल मुरझा जाती है ठीक मेरा वैसा ही हाल निशा के जाने के बाद मेरी हो चुकी थी। बैठा तो था लोगों के साथ लेकिन फिर भी यहां भी मैं अकेला महसूस कर रहा था।
कुछ समय बाद मेरी भी बारी आ चुकी थी
" सर! इंटरव्यू के लिए आपको अंदर बुलाया जा रहा है" उस कंपनी के एक कर्मचारी ने मेरे पास आकर बोला ।
" ओके " कहकर मैं ऑफिस के दरवाजे को हल्के से धक्का देकर अंदर गया ।
 बड़ी - बड़ी आंखें, रौदार चेहरा, चेहरे पर कड़क सवाल और वाले हल्के सफेद एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा था।
  उन्होंने मुझे बैठने का इशारा किया इसके बाद उन्होंने पूछा "नाम क्या है ?"
 "जी , राजू अग्रवाल " मैंने कहा।
 इसके बाद उन्होंने कई सवाल पूछा जिसका जवाब मैे पूरी कॉन्फिडेंस के साथ देता गया ।
 उन्होंने कुछ अजीब तरह के सवाल भी पूछे जैसे -तुम्हारे पिताजी क्या करते हैं ? तुम कितने भाई बहन हो ? इन सवालों के अलावा और भी कई सवाल पूछे पर मैंने सभी प्रश्न का जवाब बिल्कुल सही सही देता है गया ।
" क्या किसी से प्यार करते हो ? " उनका यह प्रश्न सुनकर मैं स्तब्ध रह गया ।
भला जॉब के लिए इस तरह का प्रश्न कौन पूछता है ! मैंने इस प्रश्न का जवाब खामोश रहकर ही देना उचित समझा । इस प्रश्न को सुनकर ऐसा लग रहा था यह जॉब इंटरव्यू कम और मैरिज इंटरव्यू ज्यादा लग रही थी ।
" तुम मुझे बहुत पसंद हो " उन्होंने बोला।
 अपने दाएं हाथ से रिंग बेल का बटन दबाकर किसी को बुलाया ।
" इन्हें लेकर मैडम के केबिन में जाओ " उन्होंने आदमी को आने के बाद कहा । मैं उस आदमी के साथ दूसरे केबिन की तरफ चला गया ।
 मन मचल रहा था " नौकरी मिलेगी या ऐसे ही वापस लौटना पड़ेगा! "
 अगर नौकरी मिल जाएगी तो अच्छी वरना .......। मैं जब दूसरे केबिन के अंदर गया तभी मुझे आवाज सुनाई पड़ी " साहब ! बोलो कितना सैलरी लोगे ? "
 जब मैं कुर्सी पर बैठा देखा तुम मेरी आंखें खुली की खुली रह गई पूरे शरीर में बिजली सी दौड़ गई।
 चेहरे पर हल्की मुस्कान लिए वहां पर निशा बैठी थी । मैं तो निशा को देखकर हक्का-बक्का सा देखता रह गया तभी वह मुझे बोली " क्यों साहब चौक गए ? "
 मैंने कहा " निशा ! तुम ?"
तुम्हें क्या लगता था हम तुम्हें भूल गए ? मैं भी तुम्हें उतना ही मिस करतीथी जितना कि तुम करते थे ।
 फिर हम दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया। कुछ पल तक तो कहीं हम एक अलग सी दुनिया में खो गए । ऐसा लग रहा था किसी दिवालिया हुए इंसान को उसका पूरा संपत्ति फिर से वापस मिल गई हो।
 निशा ने बताया कंपनी उसकी पापा की ही है और निशा ने खुद बोलकर ही मेरे नौकरी के लिए ऑफर दिलवाई थी।
 क्योंकि मेरे बारे में निशा अपने पापा से बात कर चुकी थी और पापा उसके मुझसे मिलना चाहते थे।
 अब तो हम दोनों मिल चुके थे उसके बाद हम दोनों की शादी हमारे परिवार की रजामंदी से कर दिया गया।
 जन्मो जन्म तक साथ निभाने की वचन देकर आज हम दोनों साथ है।
मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मेरा पहला प्यार मिल गई और भगवान से प्रार्थना करता हूं मुझे अगले जन्म में भी इतना ही प्यार करने वाले निशा ही मिले ।
       
"  ना चाहत है मुझे इन सितारों की,  ना  चाहत है इन बहारों की।
 तू हमेशा मेरे साथ रहे यही चाहत है तेरे  दीवाने की । 




ENGLISH TRANSLATION

FIRST LOVE.... 



The month must have been just like November-December.  The sky was clear and light sun had passed.  We were enjoying the sun by sitting in the college campus with our friends, today we were throwing things here and there, when my attention was fixed near the main gate of the college.
 A light blue sweater, yellow salwar suit and turning her silky hair was coming forward.

 Light sunlight falling on his face and the red dot of his lilar was in amazing bloom.  When she came near me, my eyes were wide open.

 Hey!  This is Nisha. Today I too was determined to see her so adorned that I will remain with her today.


 Now we had gone to class but as soon as I got a chance in the break I asked her "Nisha! I want to ask you one thing"

 "Ask" Nisha somewhere.


 I was speaking while suppressing my voices, he said while cutting my words, "Okay! Today you will not say anything, I will speak"

 Hearing this, add my heartbeat and started beating loudly.  Lightning struck the entire body.  But what he heard was not the source of my happiness.  Today was the happiest moment of my life, the one I had been waiting for years, was heard today.



 His name suddenly came out of my mouth.  I had proposed to Nisha many times but still had not received any reply from her.  She was never denied or never agreed.

 She just avoided smiling.  This was the reason why my friend used to tell me that Nisha also loves you, only then she does not deny you.


 Today I was determined to see him so adorned that I will remain with him today.

 Now we had gone to class but as soon as I got a chance in the break I asked her "Nisha! I want to ask you one thing"
 "Ask" Nisha somewhere.
 I was speaking while suppressing my voices, he said while cutting my words, "Okay! Today you will not say anything, I will speak"
 Hearing this, add my heartbeat and started beating loudly.  Lightning struck the entire body.  But what he heard was not the source of my happiness.  Today was the happiest moment of my life, the one I had been waiting for years, was heard today.

 The month must have been just like November-December.  The sky was clear and light sun had passed.  We were enjoying the sun by sitting in the college campus with our friends, today we were throwing things here and there, when my attention was fixed near the main gate of the college.
 A light blue sweater, yellow salwar suit and turning her silky hair was coming forward.

 Light sunlight falling on his face and the red dot of his lilar was in amazing bloom.  When she came near me, my eyes were wide open.
 Hey!  This is Nisha
 His name suddenly came out of my mouth.  I had proposed to Nisha many times but still had not received any reply from her.  She was never denied or never agreed.
 She just avoided smiling.  This was the reason that my friends used to always tell me that Nisha also loves you, only then she does not deny you.


 Today I was determined to see him so adorned that I will remain with him today.

 Now we had gone to class but as soon as I got a chance in the break I asked her "Nisha! I want to ask you one thing"
 "Ask" Nisha somewhere.
 I was speaking while suppressing my voices, he said while cutting my words, "Okay! Today you will not say anything, I will speak"
 Hearing this, add my heartbeat and started beating loudly.  Lightning struck the entire body.  But what he heard was not the source of my happiness.  Today was the happiest moment of my life, the one I had been waiting for years, was heard today.
 He had confessed my love and in a few days we both hugged each other.  For the first time, a rose of love was blooming on barren land for centuries.  All directions had fallen in this color of love.
 Now we had become famous in the entire college like Laila Majnu, all our friends started calling her as sister-in-law.  After this, we both had fun together many times, sometimes in this park or sometimes in that park. When we used to take him on our bike and take him out on the streets of Patna, then the eyes of all the people would be on us.  But there was a time when our college was coming to an end.  We both were afraid of being separated. Different minds were coming up with amazing ideas.
 Sometimes when we both got married, sometimes we used to be afraid of our family's decision.
 When our college was over, we both returned to our respective cities, but her memories made it difficult to live here.
 I did not feel like doing anything for many days, just used to think about it and sometimes looked at his pictures in sadness.

 I was the eldest of my siblings, due to which responsibilities are formed after studying that I should work as soon as possible.

 I too slowly started trying to forget everything to fulfill my duty.  Meanwhile, I got a job offer from a good company.  Nisha must have forgotten me in so many days, this kind of thought came many times in my mind.  But I used to think how she must have forgotten me when I could not forget her.

 The heart wanted me to forget everything and go to him, but the responsibilities were firmly on me.

 I half-heartedly went to interview for the job.  I had no interest in this job but still went for that job.  As the water of the rivers goes towards the sea without thinking, I was also going without thinking in the same way.

 Now I had reached the office for the interview.  Many people were sitting in the office for the interview.  I also started waiting for my turn.  Nisha's memories were being eaten there and a different kind of seclusion was being done.  Just as the sunflower flowers wither away after the sun sets, my condition was similar to mine after Nisha's departure.  Was sitting with people but still here I was feeling alone.

 After a while I had my turn

 "Sir! You are being called in for an interview" an employee of that company came to me and said.

 Saying "OK" I lightly pushed the office door and went inside.

 A light white man with big eyes, big face, hard question and face was sitting on the chair.

 He gestured me to sit down, after which he asked "What's the name?"

 "Yes, Raju Agarwal" I said.

 After this, he asked many questions, which I answered with complete confidence.

 He also asked some weird questions like - what does your father do?  How many siblings are you ?  Apart from these questions, I asked many more questions, but I have given the answer to all the questions very accurately.

 "Do you love anyone?" I was shocked to hear his question.

 Who asks such a question for a good job!  I thought it appropriate to answer this question silently.  Hearing this question, it seemed that this job interview seemed less and marriage interview more.

 "You like me very much" he said.

 Called someone by pressing the ring bell button with his right hand.

 "Take these to Madam's cabin" he said after the man arrived.  I walked towards the other cabin with the man.

 I was thinking "I will get a job or have to return like this!"

 If you get a job then it is good otherwise.  When I went inside the other cabin, I heard a voice saying, "Sir, say how much salary will you take?"

 When I saw you sitting in the chair, my eyes were open and lightning ran throughout my body.

 Nisha was sitting there with a slight smile on her face.  I kept looking at Nisha a bit shocked when she asked me "Why did you go to Sahab Chowk?"

 I said "Nisha! You?"

 What did you think we forgot you?  I used to miss you as much as you used to.

 Then both of us hugged each other.  For a few moments, we were lost in a different world.  It seemed that a bankrupt person had got all his property back.

 Nisha said that the company belongs to her father and Nisha herself had made an offer for my job by speaking.

 Because Nisha had spoken to her father about me and father wanted to meet her.

 Now both of us had met, after which both of us were married to the consent of our family.

 Today, both of us are together by giving a promise to live together till birth.

 I am very happy that I have got my first love and pray to God, I will find the same loving Nisha in the next life also.

 
 "I do not want these stars, I do not want these excuses.
 You want to be with me forever  "


SACHIN KUMAR

Post a Comment

1 Comments